India VS West Indies 1st Test: West Indies players wearing black arm-bands, Know Why |वनइंडिया हिंदी

2018-10-04 860

India VS West Indies 1st Test: West Indies players wearing black arm-bands, Know Why. In fact, the West Indian cricketer Kemar Roach's grandmother had died, due to which he returned to Barbados. The cricketers of both the teams tied black bands on their hand to pay tribute to their grandmother.

#IndiaVsWestIndies #PrithviShaw #ViratKohli

इस वजह से काली पट्टी बांधकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी | दोनों टीमों के क्रिकेटर अपनी-अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दरअसल, वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर केमार रोच की नानी का निधन हो गया था जिसके चलते वह बारबाडोस लौट गए। वह पहले टेस्ट मैच में टीम के साथ भी नहीं हैं। इसी के चलते उनकी नानी को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के क्रिकेटर अपनी-अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे।